कस्बे के मुनलाईट सिनेमा हॉल में चल रहे जादूगर सम्राट विराट के शो मे दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दर्शकों की मांग पर जादूगर विराट ने एक बार फिर कस्बे के प्रमुख बाजारों से अपनी अंधी यात्रा निकाली। गुरूवार को निकाली अंधी यात्रा को वरिष्ठ भाजपा नेता बुद्धिप्रकाश सोनी व कांग्रेस के युवा नेता मदन सोनी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जादूगर विराट की अंधी यात्रा को देखने के लिए कस्बे की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। जादूगर विराट का अंधी यात्रा के दौरान जगह-जगह शहरवासियों ने स्वागत किया।