विद्युत विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए आदर्श परिवर्तन मोर्चा के पदाधिकारी

बिजली की अमर्यादित कटौति के त्रस्त सुजानगढ वासियो ने गुरूवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग की। आदर्श परिवर्तन मोर्चा के बैनर तले बिजली की समस्या को लेकर दुसरी बार बिजली की अघोषित कटौति का विरोध करते हुए सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक से नारेबाजी करते हुए विद्युत विभाग के कार्यालय व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर इस भीषण गर्मी के दौरान की जा रही बिजली कटौति का विरोध किया। आदित्य भाटी ने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी चूरू जिले में पड़ती है जहां इस बार बरसात नही होने के कारण सावन माह में भी जेठ-आषाढ से समान भंयकर गर्मी पड़ी रही। विद्युत विभाग इस भीषण गर्मी में बिजली की अघोषित कटौति कर लोगो की परीक्षा ले रही ।

जिससे जन आक्रोश भड़क सकता है जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। ज्ञापन में आदर्श परिवर्तन मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य भाटी, रामेश्वर भाटी, भाजपा के नगर अध्यक्ष गणपत डोकीवाल, पार्षद प्रदीप टाक, गंगाधर लाखन, हेमराज भाटी, मनवर खां, भागीरथ करवा, पार्षद लीलाधर शर्मा , प्रकाश मिस्त्री महामंत्री, राजेन्द्र गिडिय़ा सहित अनेक लोगो के हस्ताक्षर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here