
स्थानीय लाडनूं बस स्टैण्ड स्थित ईदगाह मस्जिद के सामने स्थित मार्केट के दुकानदारों ने शब – ए- बरात के उपलक्ष में राहगीरों को शरबत पिलाया। दिन भर चले शरबत के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फारूक छींपा, श्रीनिवास करवा, इमरान खां कायमखानी, चांद मोहम्मद, सुरेन्द्र पारीक, ओमप्रकाश करवा, राजू, अकरम, कयूम, रज्जाक खां, मजीद खां धोलिया, बिलाल, फारूक सहित अनेक लोगों ने अपनी सेवायें दी। इमरान ने बताया कि भीषण गर्मी के इस मौसम में राहगीरों की सेवार्थ ठण्डे पानी के जरीकन रखवाये जाते है, जिनसे ठण्डा पानी पी कर आशीष देता हुआ राहगीर अपने गंतव्य को आगे बढ़ जाता है। इमरान ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को राहगीरों को जूस भी पिलाया जाता है।
News reporter plz make true news
Well
Welldone sujangarh boys