स्थानीय पुलिस ने गत रात्रि को हरी लकडिय़ो से भरी ट्रेक्टर ट्रोली सहित दो जनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई ने शुक्रवार रात्रि को दौराने गश्त नाथो तालाब के पास हरी लकडिय़ो से भरा ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त कर 22 क्विंटल हरी लकड़ी जब्त कर खालिद पुत्र इशाक, सदीक पुत्र नत्थु निवासी सुजानगढ को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
V