स्थानीय पी सी बी स्कूल के सामने प्रजापति भवन के पास गत रात्रि को अज्ञात चोरो ने एक स्वर्णकार की दुकान के ताले तोड़ कर तिजोरी सहित सोने-चांदी का चूरा व बीस हजार रूपये नगद चोरी कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हड़मानमल पुत्र मोहनलाल सोनी निवासी प्रगति नगर ने बताया कि प्रजापति भवन के पास विकास ज्वैलर्स नाम से मेरी दुकान है। सोमवार की रात्रि को किसी समय अज्ञात चोरो ने दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे तिजोरी में सोने का चूरा करीब 100 ग्राम व दो किलो चांदी के पुराने व नये आभूषण व बीस हजार रूपये नगद चोरी कर ले गये।
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई ने घटना स्थल का जायजा लिया। वही दुसरी ओर पिछले करीब एक डेढ माह मे कस्बें में पांच चोरियां हुई जिसमें अधिकांश स्वर्णकार की दुकानो को निशाना बनाया गया है। मदन सोनी ने घटना की निंदा करते हुए शीघ्र चोरियों का पता लगाकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।