भीषण गर्मी व रमजान के पवित्र माह में की जा रही अघोषित विद्युत कटौति

भीषण गर्मी व रमजान के पवित्र माह में की जा रही अघोषित विद्युत कटौति व पानी की समस्या के विरोध में सैकड़ो लोगो ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपकर समस्या के निराकरण की मांग की है। आदर्श परिर्वतन मोर्चा के बैनर तले पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो ने नारे बाजी करते हुए बिजली-पानी की समस्या के विरोध में जुलूस निकाला। जो शहर के मुख्य मांर्गो से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर उपखण्ड अधिकारी सी एल मीणा को एक ज्ञापन सौपकर अघोषित बिजली व पिने के पानी की समस्या के समाधान करने की मांग की। ज्ञापन में मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य भाटी ने बताया कि प्रदेश में बरसात नही होने के कारण सावन माह में भी भंयकर गर्मी पड़ रही है।

साथ रमजान व सावन के माह में रोजेदारो व व्रत रखने वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जन समस्याओं को समाधान समय पर नही किया गया जो जनआक्रोश भड़क सकता है। जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। ज्ञापन में सुभाष पारीक, प्रकाश भार्गव, लियाकत खां, विनोद, अनिल घासोलिया, नेमीचंद , पार्षद लीलाधर, मनोज पारीक, नानूराम, हितेश जाखड़, राधेश्याम सहित अनेक लोगो के हस्ताक्षर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here