घरो के उपर से जा रही विद्युत लाईन मौत को निमंत्रण दे रही

वार्ड न. 38 में लोगो के घरो के उपर से जा रही विद्युत लाईन मौत का निमंत्रण दे रही है। मौहल्लेवासियों ने इस समस्या के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत देने के बावजूद भी समस्या की ज्यो कि त्यो बनी हुई है। मौहल्लेवासियो ने बताया कि मानसून के मौसम में घर की दिवारो व छतो पर सोने वाले लोगो को करंट का खतरा बना रहा है। गौरतलब तथ्य यह है कि छतो के नजदीक विद्युत तार लाईन होने के कारण कभी कभार हवाई करंट खतरा बना रहा है। झुलते विद्युत तार आने जाने वाले वाहनो के छू ने का खतरा बरकरार है। मौहल्लेवासियो ने बताया कि रेलवे लाईन के पास गंदे पानी की जमावड़ा होने से मौहल्लेवासियो के लिए मच्छरो का प्रकोप सता रहा है। रेलवे लाइन के पास रहने वाले लोगो का गंदा पानी वार्ड न. 38 के सीमा क्षेत्र में एकत्रित होने से लोगो को नारगीय जीवन जीना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here