पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने एक पत्र जिला कलक्टर चूरू को प्रेषित कर संभावित भीषण अकाल से पशुधन को बचाने की मांग की है। पत्र में रामेश्वर भाटी ने बताया कि चूरू जिला वर्षा के अभाव में अकाल की चेपट में है ओर इस संभावित भीषण अकाल से पशुधन को बचाने के लिए पशु चारे की समुचित व्यवस्था कराते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगरपालिका क्षेत्र में अनुदानित या सस्ते चारे डिपो की सुचारू व्यवस्था यथ शीघ्र शुरू करने की मांग की है। उन्होने जिले की सभी गौशालाओं को अकाल राहत व आपदा प्रबंध के तहत विशेष अनुदान पशुधन के अनुरूप देने की भी मांग की है। उन्होने यह भी बताया कि पशुचारा ईंट भट्टा उद्योगा में ईंधन के रूप में बेचा जाता रहा है जिससे अकाल की स्थिति में अनुलब्ध एवं बेहद महंगा है।