स्थानीस पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के मामले में दो जनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार गत 4 जुलाई को जरिये इस्तगासा के श्रीमति संजू पुत्री मांगीलाल भार्गव वार्ड न. 23 ने अपने पति , ससुर के खिलाफ दहेज के लिए तंग व परेशान करने का मामला सुजानगढ थाने में दर्ज करवाया था। थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई ने मामले का अनुसंधान करते हुए विवाहिता के पति मंगतू पुत्र कैलाश चन्द्र भार्गव, ससुर कैलाश चन्द्र पुत्र परसाराम भार्गव निवासी नापासर जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया जहां न्यायलय ने उक्त आरोपियों को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए।