
सरदारशहर में एक चिकित्सक के साथ एसडीएम द्वारा दुव्र्यवहार किये जाने पर स्थानीय चिकित्सको ने एक घण्टे तक कार्य बहिष्कार कर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रकट किया। राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. शेरसिह के नेतृत्व में चिकित्सको ने अस्पताल के बाहर एक घण्टे बैठकर सरदारशहर में कार्यरत चिकित्सक के साथ एसडीएम द्वारा किये गये दुव्र्यवहार के विरोध में प्रदर्शन किया। चिकित्सको ने अपने कंधो पर काली पट्टी बांध कर घटना का विरोध किया। डॉ. दिलीप सोनी, एन के प्रधान, डॉ. सकरवाल, मधु जैन, डॉ. सी आर सेठिया सहित चिकित्सक साथियों ने घटना की निंदा की।