स्थानीय प्रगति नगर में एक काश्तकार के घर में एक गाय ने दो बछड़ो को जन्म दिया। ज्याक निवासी जेठाराम सारण के आवास पर सोमवार को गाय ने एक बछड़ी व एक बछड़े को एक साथ जन्म देने पर मौहल्लेवासी देखने के लिए उमड़ पड़े। श्रीमति इन्द्रा सारण ने बताया कि सावन माह के द्वितीय सोमवार को गौ माता ने एक साथ एक बछड़ी व एक बछड़े को जन्म देना ईश्वरीय कृपा व शुभ है। भगवान शिव की असीम कृपा से एक साथ दो बच्चो को जन्म देना सौभाग्य की बात है। जेठाराम सारण ने बताया कि मेरे चालीस वर्ष के जीवन में मैने पहला अवसर देखा है कि गाय ने एक साथ दो बच्चो को जन्म दिया है। दो बच्चे स्वस्थ है।