न्यायलय परिसर के बाहर उक्त बिल की प्रतियां जलाते हुए

राष्ट्रीय व्यापी आह्वान के तहत स्थानीय अभिभाषक संघ के द्वारा भारतीय विधिन परिषद के निर्णय के अनुसार हायर एज्यूकेशन एवं रिसर्च बिल का विरोध करते हुए बुधवार को दो दिवसीय न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर न्यायिक परिसर में बिल की प्रतियां जलाकर विरोध प्रकट किया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष हरीश चन्द्र पारीक ने बताया कि आल इंडिया बार परिषद के निर्णय के अनुसार बुधवार को स्थानीय अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का स्थगन रखकर कार्यो का बहिष्कार किया है। विरोध स्वरूप उक्त बिल की प्रतियां जलाई गई। इस अवसर पर अधिवक्ता रामसिह, श्यामसुन्दर शर्मा, श्यामलाल राठी, बनवारीलाल बिजारणियां, ओमप्रकाश घोटिया, कमल गोयतान, विनोद सोनी, महेश शर्मा सहित सैकड़ो अधिवक्ताओं ने विरोध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here