स्थानीय नाथो तालाब स्थित पूसानाथ की बगीची में रविवार को युवा राज बोहरा बावरी समाज सेवा संघ भारत की स्थानीय शाखा के तत्वावधन में नागौर, चूरू, बीकानेर जिलो के बावरी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पूनाराम पंवार की अध्यक्षता में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बावरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष बेगाराम बोहरा थे जबकि विशिष्ट अतिथि पांचाराम भाटी, नींबाराम बुगरड़ा थे। प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बावरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष बेगाराम ने कहा कि आज के युग में शिक्षा बड़ा महत्व है। परन्तु हमारे समाज में शिक्षा का बड़ा अभाव है। जिसके चलते हमारी जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर समाज की भावी पीढ़ी को शिक्षित करने के साथ ही बालिकाओं को भी पढाए। उन्होंने कहाकि बिना शिक्षा के किसी भी समाज ने उन्नति नहीं की है। कार्यक्रम के दौरान सभी ने सर्वसम्मति से समाज में व्याप्त कुरितियों को जड़ से मिटाने का संकल्प भी लिया। आयोजित शैक्षणिक प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की 23 छात्रों व 30 छात्राओं को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया।
समारोह को सवाईसिंह मूंदड़ा,निंबाराम बुगंरड़ा,पांचाराम खेड़ापा,पूनाराम मेड़ता व घासीराम लेड़ी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर भंवरलाल मोमासर,हीरालाल रतनगढ़,बालूराम,टोहरूराम,जगदीश पंवार व भंवरलाल लाडनूं सहित समाज के कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बाघसिंह परमार ने किया।