एक युवक को गिरफ्तार कर उससे अवैध हथियार बरामद किया

सालासर रोड़ स्थित मेगा हाईवे पर शनिवार को गश्त के दौराने पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उससे अवैध हथियार बरामद किया है। सीआई रामप्रताप विश्रोई ने बताया कि आज देापहर को में जाब्ते के गश्त कर रहा था कि सालासर रोड़ पर स्थित ठरड़ा चौराहे पर पुलिस की गाड़ी को देख कर एक युवक भागा जिसे बाद में पीछा कर पकड़ा तो उसके पास से एक अवैध पिस्टल मिली। बाद में युवक सद्दाम पुत्र ईश्हाक खां कायमखानी निवासी वार्ड संख्या 38 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बारामद पिस्टल को जब्त कर उसके विरूद्ध अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here