गत शनिवार रात्रि को सांड चौक के पास एक युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार जनो को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई ने बताया कि संदीप पुत्र देवकीनन्दन पारीक के साथ हुई मारपीट में नामजद आरोपी अली पुत्र हीरूखां, रोशन पुत्र सराजूद्दीन, सदाम पुत्र मो. सलीम, रफीक पुत्र सराजूद्दीन को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायलय में पेश किया ओर दो दिन का पीसी रिमांड लिया। पुलिस ने रविवार रात्रि को घटना स्थल के आस पास मौहल्लो में गश्त बढाई है ओर आरएसी के जवान जगह-जगह तैनात किए है।