स्थानीय पुलिस ने 31 वर्षो से मारपीट के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया। न्यायलय ने उक्त आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। पुलिस सुत्रो के अनुसार एक मारपीट के मामले में पिछले 31 वर्षो से फरार चल रहे विजयसिह उर्फ बजरंगसिह पुत्र लादूसिह निवासी हनुमान धोरा सुजानगढ को शुक्रवार को नया बास से गिरफ्तार किया।