सरकारी अस्पताल में भर्ती अनशनकारी उत्तम दाधीच को गुलकॉज पिलाते हुए डॉ. दिलीप सोनी

दिल्ली में चल रहे अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के तहत अनशन का समर्थन करते हुए सुजानगढ के गांधी चौक पर अनशन पर बैठे उत्तम दाधीच का अनशन चौथी दिन भी जारी रहा। दोपहर को अनशन पर बैठे उत्तम दाधीच की तबियत अचानक बिगडऩे पर दाधीच को प्रशासनिक अधिकारियों ने जबरदस्त सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपखण्ड अधिकारी सी एल मीणा ने अस्पताल में पहुंचकर उत्तम दाधीच की कुशलक्षेम पुछतें हुए डॉ. दिलीप सोनी से दाधीच के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सरकारी अस्पताल में उपखण्ड अधिकारी सी एल मीणा व डॉ. दिलीप सोनी ने अनशन पर बैठे उत्तम दाधीच को गुलकॉज पिलाया। उत्तम दाधीच के समर्थन में काफी लोग सरकारी अस्पताल में एकत्रित हुए। डॉ. दिलीप सोनी ने बताया कि पानी की कमी के कारण स्वास्थ्य में गिरावट आ गई थी गुलकॉज चढाने पर उत्तम दाधीच का स्वास्थ्य अब ठीक है। इससे पूर्व में अनशन पर बैठे उत्तम दाधीच की तबियत बिगडऩे पर पुलिस की मदद से एम्बुलेंस के जरिये किशोर सैन ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here