सुजानगढ सालासर मार्ग भीमसर के पास बुधवार सुबह एक कार व मोटरसाइकिल की भीड़न्त में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि कार में सवार एक महिला व पुरूष घायल हो गये। घायलो को सीकर रैफर किया गया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार हरदेवाराम पुत्र पुसाराम जाट निवासी सुतोद ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी कि मेरे चाचा का लड़का राजेश पुत्र बालूराम जाट 35 वर्ष सुजानगढ से सालासर आ रहा था कि भीमसर प्याऊ के पास सालासर से आ रही एक कार के चालक ने गफ्लत व लापरवाही से कार को चलाकर मोटरसाइकिल के टक्करमारी जिससे मोटरसाइकिल सवार राजेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।