निकटवर्ती गांव गुलेरिया के बस स्टैण्ड पर मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार रामकुमार पुत्र रामूराम बावरी निवासी गुलेरिया ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा बीजूलाल पुत्र सुखाराम बावरी उम्र 20 वर्ष निवासी गुलेरिया खेत से बकरियां चरा कर वापस घर लौट रहा था, कि गुलेरिया बस स्टैण्ड पर सुजानगढ़ की ओर से आ रही मोटरसाइकिल के चालक मोबाराम पुत्र लालूराम जाट निवासी गनोड़ा ने गफलत व लापरवाही से मोटरसाइकिल को चलाते हुए बीजूलाल के टक्कर मारी। जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में बीजूलाल को सुजानगढ़ चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।