स्थानीय राजकीय नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन विद्यालयो के बच्चो व स्टाफ सदस्यो ने प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। प्रधान नानीदेवी गोदारा के सानिध्य में आयोजित प्रवेशोत्सव में छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं का तिलर्काचन के साथ स्वागत करते हुए विद्यालयो में प्रवेश दिलाया। प्रधान नानीदेवी गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में शिक्षा के वंचित बालक बालिकाओं को शिक्षा की डोर से जोड़कर विद्यालयो में नामांकन करवाये। सरकार द्वारा नूतन नामांकन पर विद्यार्थियो को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।
शिक्षा ही अनमोल धन है अन्य धन गुम हो सक ते है। उसका बंटवारा हो सकता है लेकिन शिक्षा व ज्ञान का कभी बंटवारा नही हो सकता इसलिए शिक्षा के महत्व को समझते हुए शिक्षा से वंचित बालक बालिकाओं को स्कूलो में दाखिला करवाये। तत्पश्चात प्रधान नानीदेवी गोदारा ने प्रवेशोत्सव रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए नवीन विद्यालय पहुंची। इस अवसर पर बीईईओ रामनिवास घोटिया, एबीईईओ सुरजाराम डाबरिया, रामप्रसाद शर्मा, ज्ञान प्रकाश शर्मा, हरीश प्रजापत सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।