
स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा भामाशाह मदनलाल, पूनमचन्द छाबड़ा के सौजन्य से पूरणमल मोर के परिजनों द्वारा प्रदत जलवाहिनी (टेंकर) के माध्यम से संचालित नि:शुल्क जल सेवा अभियान के तहत प्रतिदिन 7-8 टेंकर्स के माध्यम से नगर की विभिन्न प्याऊ, गौशाला, पशुओं की खेळी तथा अपर्याप्त जलापूर्ति वाले क्षेत्रों में नि:शुल्क जल सेवा की जा रही है। उक्त जानकारी क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने दी।