अवैद्य हथियार रखने के आरोप में एक गिरफ्तार

वृत क्षेत्र की साण्डवा पुलिस ने अवैद्य हथियार रखने के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया है। साण्डवा थाना प्रभारी करणाराम लीलर ने बताया कि गत 5 जुन को मगरासर में हुई अमरसिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपूत की हत्या में प्रयुक्त टोपीदार बंदूक मुकनाराम बावरी की थी, जिसे हत्यारोपी बाल अपचारी महेन्द्रसिंह पुत्र प्रहलादसिंह राजपूत ने लेकर फायर किया, जिससे अमरसिंह की मौत हो गई। इस बन्दूक को मुकनाराम अवैद्य रूप से रख रहा था। हत्यारोपी बाल अपचारी महेन्द्र की गिरफ्तारी होने एवं उसकी निशानदेही पर बन्दूक की बरामदगी होने के बाद साण्डवा पुलिस ने अवैद्य हथियार रखने के आरोप में मुकनाराम बावरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां आरोपी मुकनाराम को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here