स्थानीय पुलिस ने चोरी के मामले में एक जने को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। एसआई सुन्दरमल ने बताया कि चोरी के पुराने मामलों में वांछित आरोपी मंगल्या उर्फ मंगल उर्फ राजू उर्फ आचू पुत्र राधू उर्फ राधाकिशन जाति बागरिया निवासी नेमाणा पुलिस थाना नरेणा जयपुर ग्रामीण को केन्द्रीय कारागार जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये।