राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की तहसील शाखा ने संघ के 14 सूत्री मांग पत्र पर पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रामनिवास घोटिया से वार्ता की। संघ के पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल कुल्हरी ने बताया कि संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने वार्ता के दौरान सेवा पुस्तिकाओं के प्रमाणीकरण हेतु शिविर लगाने, चयनित वेतनमान, एरियर को पारित करने सम्बन्धी, शिक्षकों को समय पर वेतन देने, यात्रा व चिकित्सा विपत्र शीघ्र पारित करने, पोषाहार व जनगणना कार्यक्रम के उपार्जित अवकाश का इन्द्राज करने, प्रसुति अवकाश में महिला शिक्षकों को नियमित वेतन देने, प्रबोधकों को एसआई नं. व मेडीकल कार्ड जारी करने, पंचायतीराज शिक्षकों का 1999 एवं उसके पश्चात का इनक्रीमेन्ट एरियर बकाया भुगतान करवाने, प्रबोधकों एवं पंचातीराज शिक्षकों का बकाया डीए एरियर दिलवाने तथा कार्यालय स्तर पर लम्बित प्रकरणों के शीघ्र समाधान की मांग की।
बीईईओ रामनिवास घोटिया ने वार्तास्थल पर सम्बन्धित शाखा लिपिकों को लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। घोटिया ने प्रबोधकों की सेवा पुस्तिका व पोषाहार और डीपीईपी की पीएल का इन्द्राज सेवा पुस्तिका में करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन के बाद नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री नेमीचन्द बेनीवाल का उपशाखा कार्यकारिणी की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। वार्ता में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तिलोकचन्द कीलका, अध्यक्ष रामनारायण पुनियां, जिला उपाध्यक्ष सुरेश जानूं, प्रदेश मंत्री नेमीचन्द बेनीवाल, जिला संगठन मंत्री नेमीचन्द बिजारणियां, लक्ष्मण खत्री, गणपतराम हुड्डा, आदूराम मेघवाल, शिशपाल दैया, गुलाब मेघवाल, बलदेव ढ़ाका, अनिल पुरोहित, नरेन्द्र राठौड़, हेमाराम गोदारा, रतनलाल, अशोक मेघवाल, रेवन्तराम मेघवाल, राजकुमार तंवर, महेन्द्र फिड़ोदा, प्रेमरत्न शर्मा, दीनदयाल झुरिया, रामलाल जाखर, गिरधारी गोदारा, महावीर स्वामी, रामनिवास बिजारणियां, पांचूराम रैगर, गुलाब मेघवाल, श्रवण मेघवाल, पवन मीणा सहित अनेक शिक्षक शामिल थे।