पंचायतीराज विभाग की ओर से आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा कस्बे के 13 केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा ने बताया कि पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 3110 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 1420 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीणा ने बताया कि परीक्षा को निर्विघ्न ईमानदारी और पारदर्शितापूर्वक शांति के साथ सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य, तहसीलदार मूलचंद लूणिया, बीदासर तहसीलदार श्योराम वर्मा, विकास अधिकारी विक्रमसिह, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता जे आर नायक, बीईईओ रामनिवास घोटिया, रेखाराम गोदारा, लीलावती सहित प्रशासनिक अधिकारी चाकचौबंद रहे। मीणा ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्वक ढ़ंग से सम्पन्न करवाने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का समुचित प्रबन्ध किया गया।
आखिर मासुम लाचार 70000बीएडधारीयो को राजस्थान सरकार ने बली का बकरा बना दिया उनको इतना बङा धोखा देते जरा भी शर्म नही आई हे भगवान कहाँ गया तेरा न्याय क्या ऐसा तुने ही करवाया हैँ।दास्ताँ-ए-दर्द> मैँ बीएडधारी हूँ मैने आरटेट मेँ दोनो लेवल के फार्म भरे थे लेकिन मेरी गणित अच्छी होने के कारण तैयारी लेवल1 की तैयारी की । घरवालो की आस का सहारा पाकर शहर मे5महिने से तैयारी कर रहे थे कोचिग भी ली लेकिन एन मौके पर एसा कार्य करके
BJP-102,CONG-78,RJP-12,OTR-8