
स्थानीय सुप्रभात संस्थान के नगर सचिव राजूसिंह भाटी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शिक्षक भर्ती परीक्षा दोबारा करवाने की मांग की है। ज्ञापन में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधलीबाजी और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए परीक्षा को निरस्त करने एवं इसकी सीबीआई जांच करवाने तथा पुन: शिक्षक भर्ती परीक्षा आरपीएससी से करवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल मनोज मितल, तिलोक मेघवाल, मुकेश दायमा, रणजीत भारी, लक्ष्मीनारायण पटेल, विकास शर्मा, विजयपाल श्योराण, सुनीता मितल, दीपिका भाटी, इच्छा पाराशर, गीतादेवी, शिवराज पाराशर, भंवरलाल जाट, विवेक भाटी, कन्हैयालाल शर्मा, विजयकुमार सोनी, राकेश सोनी, मुकेश ढ़ाका, प्रेम फुलवानी शामिल थे।