सेठिया कन्या महाविद्यालय की तीन छात्राओं ने बनाया वरियता सूची में स्थान

स्थानीय सोनादेवी सेठिया पीजी कन्या महाविद्यालय की तीन छात्राओं ने महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित बी.ए. तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम की वरियता सूची में बाजी मारी है। कस्बे के रामवतार मंगलहारा की पुत्री पूजा शर्मा ने विश्वविद्यालय की वरियता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा लक्ष्मी करवा पुत्री दामोदर करवा ने 25 वां एवं डिम्पल सोनी पुत्री निर्मल कुमार सोनी ने 27 वां स्थान प्राप्त किया है। कार्यवाहक प्राचार्य प्रेमाराम नेहरा, एवं मैनेजर एन.के. जैन ने महाविद्यालय परिसर में छात्राओं को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत करते हुए उन्हे इस फलता की बधाई देते हुए जीवन में उतरोतर सफलता की कामना की है। इस अवसर पर प्राचार्या सन्तोष व्यास, व्यख्याता सुधीर शर्मा, मनोहरसिंह, आनन्द पारीक, हरिश सोनी, कन्हैयालाल, घनश्यामनाथ कच्छावा, कमलनयन तोषनीवाल, भागीरथ करवा, श्रीराम बिहानी, सुरेश बेताला ने भी छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।

2 COMMENTS

  1. congratulation to puja mangalhara & Mamaji Sh.ramavtar sharma for B.A top in sethia collage,sujangrh and also sujangrh news online for publish this news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here