जादूगर सम्राट विराट की अंधी यात्रा देखने उमड़े कस्बेवासी

जादूगर सम्राट विराट की अंधी यात्रा को देखने के लिए कस्बे के लोग उमड़ पड़े। कस्बे के मुनलाईट सिनेमा हॉल में चल रहे जादूगर विराट के शो में भी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को मूनलाईट सिनेमा हॉल परिसर में समाजसेवी पवन तोदी ने जादूगर सम्राट विराट का माला पहनाकर स्वागत किया तथा यातायात प्रभारी जयसिंह ने हरी झण्डी दिखाकर जादूगर की अंधी यात्रा को रवाना किया। मूनलाइट सिनेमा हॉल से रवाना हुई जादूगर की अंधी यात्रा घण्टाघर, गांधी चौक, लाडनूं बस स्टैण्ड, बाईपास पुलिया, पैट्रोल पम्प चौराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, स्टेशन रोड़ से घण्टाघर होते हुए वापस मूनलाई सिनेमा हॉल पर आकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जादूगर के प्रबन्धक एम. हुसैन, शुभम तोदी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here