रामकथा के शुभारम्भ पर निकली शोभायात्रा

स्थानीय रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सियाराम बाबा की बगीची में आयोजित रामकथा के शुभारम्भ गुरूवार को कस्बे के अगुणा बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ जी के मन्दिर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, एडीएम सतार खान, उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा, तहसीलदार मूलाराम लुणियां ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

कथा वाचक संत निवृतिनाथ जी महाराज, रामरतनदास जी महाराज, स्वामी कानपुरी जी महाराज, रामआधारदास जी महाराज, मूलनाथ जी महाराज सहित अनेक संतो के सानिध्य में रवाना हुई कलश यात्रा में अतिथियों ने संत समाज से माल्यार्पण कर आर्शीवाद लिया। मुख्य यजमान इन्द्राज कुमार स्वामी एवं सह यजमान नरेन्द्र बेदी ने रामायण जी को सिर पर धारण कर सपत्निक सबसे आगे चल रहे थे। कलश यात्रा में महिलायें हरि कीर्तन करते हुए चल रही थी। गजराज के पूजन एवं कलशों में जलापूर्ति एवं गजराज के नाद के साथ लक्ष्मीनाथ जी के मन्दिर से प्रारम्भ हुई कलश यात्रा कस्बे के प्रमुख बाजारों से होते हुए कथा स्थल सियाराम बाबा की बगीची पंहूचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में मनमोहक झांकिया सजाई गई।

शोभायात्रा में धर्म ध्वजा लिये घुड़सवार, नगाड़े बजाते हुए ऊंट सवार के साथ-साथ बैण्ड बाजे एवं डीजे की सुमधुर रामधुन पर भक्त राम मय होकर नाचते – गाते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा में सुभाषचन्द्र बेदी, नरेन्द्र भाटी, सूर्यप्रकाश मावतवाल, माणकचन्द सराफ, कैलाश सराफ, सांवरमल अग्रवाल, कन्हैयालाल जाट, नथमल इन्दौरिया, सांवरमल भोजक, लंकेश अग्रवाल, अरविन्द सोनी, भागीरथ करवा, सुरेश अरोड़ा सहित कस्बे के अनेक गणमान्यजन शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान रॉयल्स क्लब एवं श्री सिद्धी गणेश सेवा समिति ने पेयजल व्यवस्था में सराहनीय योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here