
कस्बे में रामकथा एवं श्रीमद भागवतकथा का आज गुरूवार से शुभारम्भ होगा। स्थानीय रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सियाराम बाबा की बगीची में आज गुरूवार से रामकथा का आयोजन किया जायेगा। सियाराम बाबा की 50 वीं पुण्यतिथी के उपलक्ष में आयोजित इस रामकथा का अमृतपान व्यासपीठ पर विराजमान होकर संत निवृतिनाथ जी महाराज अपने मुखारविन्द से करवायेंगे। रामकथा के शुभारम्भ पर अगुणा बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ जी के मन्दिर से कलश यात्रा निकाली जायेगी, जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल तक पंहूचेगी।
पूज्य संत राघवाचार्य जी महाराज, स्वामी कानपुरी जी महाराज, संत गुलाबजती जी महाराज, रामरतनदास जी महाराज, मूलनाथ जी महाराज के सानिध्य में आयोजित रामकथा की कलश यात्रा को एडीएम चूरू हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा एवं उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा व पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य विशिष्ट अतिथी होंगे। कलश यात्रा में अनेक प्रकार की झांकियां सजाई जायेगी। इसी प्रकार रेलवे लाईन पार स्थित कस्बे के वार्ड नं. तीन में सूर्य भगवान मन्दिर के पीछे स्थित श्री गणेश मन्दिर में आज गुरूवार से भागवत कथा का शुभारम्भ होगा।
भागवत कथा के शुभारम्भ पर बस स्टैण्ड स्थित वेंकटेश्वर मन्दिर से कलश यात्रा निकाली जायेगी, जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर पंहूचेगी। परम पूज्य स्वामी ज्ञानस्वरूपानन्द जी महाराज के शिष्य भागवत भूषण चैनरूप सारस्वत कथा का रसास्वादन करवायेंगे। भागवत कथा को सफल बनाने में शिवभगवान गोवला, राधेश्याम सोनी, मनोज पारीक, जगदीश स्वामी, लीलाधर खण्डेलवाल, महेश जोशी, हीरालाल बागड़ा, सत्यनारायण सांखला सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।