रामकथा के कार्यालय का उद्घाटन

स्थानीय रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सियाराम बाबा की बगीची में आगामी 14 जुन से आयोजित राम कथा के सफल आयोजन के लिए कार्यालय का उद्घाटन जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने फीता काटकर किया। जयपुर के कैलगिरी आश्रम के महन्त रामरत्नदास जी महाराज, संत कानपुरी जी महाराज, संत रामआधारदास जी महाराज के सानिध्य एवं शहर ब्लॉक कांग्र्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा व तहसीलदार मूलचन्द लुणियां थे। इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने तन-मन-धन से सहयोग देकर राम कथा के आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया।

उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा ने रामचरित्र मानस को जीवन को सार्थक करने वाला बताया। संत कानपुरी महाराज ने रामकथा को आनन्दित एवं मर्यादित जीवन सिखाने वाला ग्रन्थ बताया। संयोजक सुभाष बेदी ने बताया कि सियाराम बाबा की 50 वीं पुण्यतिथी के उपलक्ष में आयोजित इस रामकथा का अमृतपान संत निवृतिनाथ जी महाराज अपने मुखारविन्द से करवायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदीप तोदी ने आयोजन की सफलता के शुभकामना दी। इस अवसर पर माणकचन्द सराफ, गजानन्द जांगीड़, कैलाश सुरोलिया, वैद्य भंवरलाल शर्मा, सुरेश कौशिक, मूलचन्द सांखला, मदनलाल सोनी, इशाक गौरी उपस्थित थे। कार्यालय संयोजक सांवरमल भोजक ने आभार व्यक्त किया। संचालन समिति के मंत्री नरेन्द्र भाटी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here