स्थानीय नया बास स्थित पथिक सेवा आश्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं हर दिल अजीज जन नेता स्व. राजेश पायलट की पुण्य तिथी की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। सभा में वक्ताओं ने पायलट को गरीब-किसान -मजदूर के हित की आवाज को संसद में उठाने और बेबाक तथा चरित्रवान राजनीतिज्ञ बताया। वक्ताओं ने स्व. पायलट के आदर्शों को आत्मसात करने तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए युवाओं से आह्वान किया।
वक्ताओं ने स्व. पायलट को पूंजीवादिता, अवसरवादिता एवं हल्की राजनीति से दूर रहने और आम आदमी की आवाज को पूरजोर तरीके से संसद में उठाने तथा जनसमस्याओं के समाधान के हर पल तत्पर रहने वाला बताया। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. पायलट के संस्मरण भी सुनाये। सभा में पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल, रतनलाल हाकला, बाबूलाल लीलू, बजरंग सराधना, जगदीश दौराता, मांगीलाल गुर्जर, गोपाल लीलू, फूलचन्द, अनिल पोसवाल, नारायण गुर्जर, लालचन्द, दुलीचन्द ‘स्रड्ढाड़, बिरदीचन्द, छोटाराम, रामपाल, मुकेश, चैनरूप सहित अनेक गणमान्यजनों ने दो मिनट का मौन रखकर एवं स्व. पायलट की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी।