भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने अनेक लोगों के साथ ग्राम देवता भोमिया जी की पूजा अर्चना की। स्थानीय माण्डेता स्थित भोमिया जी के मन्दिर में लोक परम्परा अनुसार तेल-बाकला का प्रसाद चढ़ाकर बरसात के लिए भोमिया जी से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर भंवरी सारण, दीपिका सोनी, एड. प्रदीप कठातला, भीखीदेवी, माधव आई टी आई के निदेशक जयप्रकाश शर्मा, गजानन्द शर्मा, भवानीशंकर, प्रशान्त सोनी, सीमरन माटोलिया, बेबी सहित अनेक लोगों ने भोमिया जी के धोक लगाकर बरसात के लिए प्रार्थना की।