अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग

कस्बेवासियों ने बिजली विभाग के सहायक अभियन्ता जसवन्तसिंह को ज्ञापन सौंपकर अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि बिजली बोर्ड द्वारा घोषित समय से भी कहीं अधिक समय तक बिजली कटौती की जा रही है, जिससे इस भीषण गर्मी में क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधिमण्डल में राजूसिंह भाटी, एड. तिलोकचन्द मेघवाल, जगदीश शर्मा, मोहनलाल बिलंगा, करणीसिंह कोडासर, भंवरसिंह, दातारसिंह, शिवराज पाराशर, दीपक बुगालिया, मुकेश दायमा, लक्ष्मीनारायण पटेल, कमल पारीक, हनुमानसिंह सहित अनेक लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here