भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में एक ज्ञापन अधिशाषी अधिकारी के नाम देकर घोषित व अघोषित विद्युत कटौति को बंद करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि इस भीषण गर्मी में शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली की आपूर्ति अनियमित है सरकार द्वारा जितनी घोषित कटौति से अधिक अघोषित विद्युत कटौति की जा रही है। जिसके कारण आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहे है। विद्युत कटौति के कारण लोगो को पेयजल का भी भंयकर संकट का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, तनसुख प्रजापत, लक्ष्मीनारायण माली, राजेन्द्र गिडिय़ा, नोरंगलाल प्रजापत, लीलाधर, हेमन्त कुमार, सुभाष पारीक, जंवरीमल बागड़ी, बनवारी गुरू, नेमीचंद, अनिल घासोलिया, भंवरलाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर है।