वृत क्षेत्र के साण्डवा थानान्र्तगत ग्राम ऊंटालड़ के जहरखुरानी के शिकार एक युवक की बीकानेर के पीबीएम हॉस्पीटल मे दौराने इलाज मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीबीएम चिकित्सालय में स्थित पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल पर्वतसिंह ने सूचना दी कि जहरखुरानी के शिकार ऊंटालड़ निवासी युवक सुरेन्द्रसिंह पुत्र सुगनसिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष की दौराने इलाज मृत्यु हो गई।