स्थानीय पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ आज बुधवार को माण्डेता स्थित श्री काशीपुरीश्वर महादेव मन्दिर में होगा। समिति के अध्यक्ष स्वामी कानपुरी जी महाराज ने बताया कि योग प्रशिक्षक योगाचार्य पवन जोशी योग, आसन व प्राणायाम के माध्यम से सदैव निरोग रहने का प्रशिक्षण देंगे। 20 जुन बुधवार को शुरू होने वाला शिविर 24 जुन तक चलेगा। संयोजक शंकर सामरिया, सह संयोजक पूर्व श्यामलाल गोयल, नारायण बेदी, बाबूलाल माली, पवन जोशी, घनश्यामनाथ कच्छावा सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।