राकेश जाट हत्याकाण्ड में रूपेन्द्रपालसिंह गिरफ्तार

गनोड़ा हत्याकाण्ड में पुलिस ने मुख्य आरोपी आनन्दपालसिंह के भाई को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है। प्रकरण के जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य ने बताया कि गनोड़ा के राकेश जाट हत्याकाण्ड में वांछित आरोपी रूपेन्द्रपालसिंह उर्फ विक्कीसिंह पुत्र हुकुमसिंह रावणा राजपूत निवासी सांवराद को डीडवाना जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर सुजानगढ़ लाया गया है।

आरोपी को मुंसिफ मजिस्ट्रैट राजेश दडिय़ा के समक्ष पेश किया है। आर्य ने बताया कि आरोपी किसी मामले में डीडवाना जेल में बंद था तथा सुजानगढ़ के गनोड़ा में शराब ठेके पर गोलियां चलाकर राकेश जाट की हत्या करने के मामले में वांछित था। जिसे प्रोडक्शन वारंट पर सुजानगढ़ लाया गया है। आरोपी से पुछताछ की जा रही है। सनद रहे कि गनोड़ा हत्याकाण्ड में गुजरात में हुई सड़क दुर्घटना में प्रकरण में वांछित आरोपी रामधन की मौत हो गई, जबकि रामसिंह व के.डी. चारण को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो फिलहाल जेल में है तथा बलबीर बानूड़ा सीकर पुलिस की गिरफ्त में है। आर्य ने बताया कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है तथा उनके शीघ्र ही पकड़ में आने की सम्भावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here