करीब एक वर्ष पूर्व कस्बे के भौजलाई चौराहे हुई गोलीबारी तथा गनोड़ा के शराब ठेके पर गोलीबारी में राकेश जाट की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोंटीसिंह उर्फ महिपालसिंह पुत्र किरणसिंह निवासी बिचावा पुलिस थाना खुनखुना जिला नागौर को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश दिये गये। उक्त जानकारी पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य ने दी।