तहसील के गांव मगरासर में गोली चलाकर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस किशोर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी करणाराम लीलर ने बताया कि गत 5 जुन की सुबह शराब के नशे में द्युत महेन्द्रसिंह पुत्र प्रहलादसिंह जाति राजपूत निवासी मगरासर ने टोपीदार बन्दूक से फायर कर उसे रोकने का प्रयास कर रहे अमरसिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी मगरासर की हत्या कर दी थी। अमरसिंह की हत्या के आरोप में महेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।