दुष्कर्म के बाद मासूम बालिका की हत्या करने के आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश एसीजेएम न्यायाधीश ने दिये। थाना प्रभारी सी.आई. रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि गत सोमवार को दुष्कर्म करने के बाद मासूम बालिका की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी कमल पुत्र सुखदेव माली निवासी सुजानगढ़ को रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर एसीजेएम न्यायाधीश विश्वबंधु के समक्ष पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये।
Please remove the this girl’s photo
jis ladki ka murder hua h uski hi to photo lagai jayegi na
Kuto ko goli mar do.