स्थानीय नगरपालिका प्रशासन द्वारा मंगलवार शाम को अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। कस्बे की बाईपास रोड़ से शुरू किये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक नं. रेलवे फाटक तक के अतिक्रमण हटाये गये। अभियान के दौरान चार ट्रॉली पत्थर एवं अन्य सामान उठाया गया। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी के नेृतत्व में शुरू किये गये अभियान में राजस्व निरीक्षक सांवरमल जांगीड़, अखिलेश पारीक सहित 40 सफाई कर्मचारी अतिक्रमण हटाने में जुटे हुए थे। अधिशाषी अधिकारी भगवानसिंह ने बताया कि बुधवार को कस्बे के बाजार से भी अतिक्रमण हटाये जायेंगे।
sujanghar ke liye ati karwan hatana sujanghar ka sundriya karan kafile tariff
Hai …..