स्थानीय जामिआ हाशमिया अहले सुन्नत का 12 वां सालाना जलसा इजलास जश्ने दस्तारे आलिमियत व हिफ्ज ओ किराअत कल दो जुलाई सोमवार को सम्पन्न होगा। मुफ्ति – ए – राजस्थान मल्लामा अशफाक हुसैन की सरपरस्ती व सैयद जहूर अली अशरफी की सदारत में आयोज्य जलसे में अल्लामा सैयद मो. अशरफ कलीम, मौलाना कलीम अशरफ नोमानी, कारी जमाल अशरफ जायसी, हाफिज मोहम्मद सईद, सम्पादक फैयाज अहमद रिजवी, हरियाणा के मुफ्ति मो. इसाक तथा कारी मो. इमरान जयपुरी, मो. मन्सूर आलम व हाफिज अब्दुल सलाम हाशमी सहित अनेक मुस्लिम विद्वान शिरकत करेंगे। इस अवसर पर 6 आलिमों , 3 हाफिजों व 3 कारियों को दस्तारबंदी कर डिग्री प्रदान की जावेगी। विभिन्न युवा संगठनों के सहयोग से जामिआ की प्रबन्ध समिति आयोजन की तैयारियों में जुटी हुई है।