स्थानीय सुप्रभात संस्थान की बैठक विनय कॉचिंग सेन्टर पर तहसील सचिव राजूसिंह भाटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बिजली कटौती, निजी स्कूलों की सभी कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश देने, तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा से वंचित प्रथम लेवल के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क वापस देने, पेयजल समस्या आदि पर चर्चा की गई तथा उक्त जनसमस्याओं के समाधान के साथ – साथ भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए जनलोकपाल विधेयक पारित करवाने की मांग की गई। बैठक में उतमप्रकाश दाधीच, दीपिका भाटी, रणजीत भारी, लक्ष्मीनारायण पटेल, गोपाल गुर्जर, दारासिंह, गीतादेवी, एड. तिलोक मेघवाल, मुकेश दायमा, विजय कुमार चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।