आरोपी परिवार के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव

महात्मा ज्योतिबा फूले संस्थान की स्थानीय शाखा की बैठक शुक्रवार को शाखा कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में समाज के सोहनलाल कच्छावा की पुत्री की दुष्कर्म के बाद हत्या करने की निन्दा की गई। बैठक में उपस्थित जनों ने इस घृणित कार्य की निन्दा करते हुए मृतका की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक के बाद उपस्थितजनों ने मृतका के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी।

बैठक में आरोपी के परिवार से किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नहीं रखने की अपील की गई। जिसका उपस्थितजनों ने समर्थन किया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष कन्हैयालाल मारोठिया, मनीष सैनी, बलबीर यादव, बाबूलाल कारोडिय़ा, दिनेश तंवर, बजरंगलाल सैनी, जगदीशप्रसाद टाक, अमरचन्द भाटी, खुबाराम भाटी, विजयकुमार बागड़ी, छगनलाल तंवर, विक्रमसिंह चोबदार, रेवन्तराम सांखला, महेश तंवर, खेमराज भाटी, गोपाल माली, शंकरसिंह तंवर, महेन्द्र माली, संदीप सैनी, देवीदत सैनी जगदीश प्रसाद तंवर, सुभाष मिटावा सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here