
<a href="http://www.sujangarhonline.com/wp-content/uploads/2012/06/Med Get Your Ex Back ical-camp.jpg”>
स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा मोहम्मद अगवान एवं जैतून अगवान की पुण्य स्मृति में अगवान परिवार की ओर से आयोजित नि:शुल्क चर्म एवं यौन रोग चिकित्सा शिविर में जयपुर के चर्म एवं यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस. आर. शुक्ला ने 295 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया। शिविर में जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क दवा दी गई। अगवान परिवार के प्रतिनिधी हाजी गुलाम रसूल अगवान, हाजी मो. कासम अगवान, अब्दुल हमीद अगवान, मो. असलम अगवान, आबिद अली खीची सहित प्रेरक मास्टर मुख्त्यार अली ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर को सफल बनाने में मूलचन्द तिवाड़ी, सन्तोष जोशी, रामचन्द्र टेलर, योगेश पारीक, दानमल शर्मा, हाजी मोहम्मद, हरिप्रसाद तोदी ने अपनी सेवायें प्रदान की। उक्त जानकारी शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने दी।