स्थानीय होली धोरा में खन्ना खेल मैदान में रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता दादा कायम खां कप 2012 का आगाज मंगलवार रात्री को समारोहपूर्वक हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता इकबाल खां ने की तथा मुख्य अतिथि हीरू खां हासमखानी थे। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उम्मेद चारण, रघुवीर राजपुरोहित, रब्बानी, अनिल माली, युनुस खां, नूर मोहम्मद खां, रफीक खां, मनवर खां, सैजू खां, इकबाल खां धोलिया आदि थे। अतिथियों का स्वागत रज्जाक खां, शाहिद खां, इमरान खां, मजीद खां धोलिया, रफीक खां, साजिद खां, इमरान द्रविड़, मेहताब खां, अयूब खां, सतार खां, मनसब खां, इमरान मास्टर, गुलजार मास्टर, श्रवणदास, आरीफ खां ने माला पहनाकर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बीसीसी एवं बालाजी क्रिकेट क्लब के मध्य हुआ
जिसमें बीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाये। जिसके जवाब में बालाजी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम महज 32 रन पर ही धराशायी हो गई। बीसीसी के पवन गोदारा मैन ऑफ द मैच रहे। प्रतियोगिता का दूसरा मैच एसएसएस और मींगणा के मध्य खेला गया। जिसमें मींगणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाये, जिसके जवाब में एसएसएस ने 111 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच राजेश को घोषित किया गया। दोनो मैचों की कॉमेन्टरी मो. सफी, एड. महेश शर्मा तथा मो. सलाम ने की। मैच के स्कोरर सलीम कैफ, गुलजार मास्टर, बाबर, शाहरूख तथा मो. अली थे। मैचों में अम्पायर इमरान मास्टर व श्रवणदास थे। प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।