स्थानीय चांद बास में मेगा हाईवे के पास महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षण संस्थान का शुभारम्भ शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी व मो. इदरीश गौरी ने पीरे तरीकत सैयद जहूर अली अशरफी के सानिध्य में फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए प्रदीप तोदी ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा कबीर ने कहा था कि बिन पानी सब सून उसी प्रकार शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है। तोदी ने कहा कि शिक्षा वर्तमान ही नहीं भविष्य और आने वाली पीढिय़ों का जीवन संवारती है। शिक्षा से ही आदमी अपने भले-बुरे का ज्ञान कर निर्णय ले सकता है। इदरीश गौरी ने कहा कि शिक्षा जीवन में दीपक के समान इंसान को रास्ता दिखाते हुए उसे पथ भ्रष्ट होने से रोकती है।
शिक्षित व्यक्ति अपना, अपने परिवार का एवं अपने समाज का ही नहीं पूरे देश एवं संसार के विकास में सहयोगी होता है। सैयद जहूर अली अशरफी ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही एक सच्चा नागरिक एवं निष्ठावान देश भक्त बन सकता है। उन्होने इल्म के बारे में सभी धर्मों का जिक्र करते हुए कहा कि सभी धर्मों में शिक्षा पर जोर दिया गया है। कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में दाऊद काजी, रोशन अली खीची, फारूक खीची, कन्हैयालाल मारोठिया, पार्षद अमित मारोठिया, अजय सैनिक, हमीद दैया, विजय सांखला सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में निदेशक शोभराज सैनी व प्रधानाध्यापक रामनिवास गुर्जर ने स्वागत किया एवं अंत में आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। संचालन अब्दूल लतीफ काजी ने किया।