स्थानीय वृदावन धाम में रविवार को डॉ. विमलेश हैल्थ केयर एण्ड एज्यूकेशनल सोसायटी, भारत विकास परिषद सुजानगढ एवं जिला अन्धता निवारण समिति चूरू के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण एवं दन्त रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्रवक्ता प्रेम जोशी ने बताया कि शिविर में मोतियाबिन्द के रोगियो के सूक्ष्म चीरे व बिना टांके द्वारा लैंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। शिविर में डॉ. निशान्त पुरोहित बीकानेर व डॉ. अविनाश पुरोहित जयपुर अपनी सेवाएं देगे। जोशी ने बताया कि विक्रम सोनी द्वारा असहायक रोगियों की बत्तीसी बैजनाथ गाड़ोदिया चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क बंधाई जायेगी।