न्याय रैली में शामिल होने के लिए आज जायेंगे भाजपा कार्यकर्ता

दारिया एनकाऊण्टर मामले में बाईज्जत बरी होकर पहली बार चूरू आ रहे तारानगर विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ की न्याय रैली में जाने के लिए सुजानगढ़ तहसील के भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं। कार्यकर्ता पीले चावल देकर चूरू चलने का न्यौता दे रहे हैं।

पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने बताया कि सुजानगढ़, बीदासर, छापर एवं देहात से करीब 100 गाडिय़ों में भाजपा कार्यकर्ता चूरू जायेंगे। बुद्धिप्रकाश सोनी, यशोदा माटोलिया, गणेश मण्डावरिया, पवन महेश्वरी, सांवरमल अग्रवाल, नन्दलाल घासोलिया, हाकम अली, एड. मनीष गोठडिय़ा, राजकुमार तंवर, हेमराज भाटी, चन्द्रप्रभा सोनी, मदनलाल सैन, अमरचन्द भाटी, मदनलाल इन्दौरिया, नीलम गंगवाल, नवरत्न बागड़ा, गंगाधर लाखन, सुनील सियोता, युसुफ गौरी, अब्दूल सबूर बेहलीम, शाकिर खान बेसवा, शैलेन्द्र लाटा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here